कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
जिले भर में वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। दुपहिया वाहन चोरी होना तो आम बात हो चुकी है, लेकिन चोर चौपहिया वाहनों को भी नहीं छोड़ रहे। पनियाला थाना क्षेत्र के बनेठी गांव में घर के बाहर खड़ी एक बोलेरो कैंपर अज्ञात चोर उड़ा ले गए। मामले में बनेठी ग्राम निवासी सोमेन्द्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक, उसने बोलेरो कैंपर को अपने रिश्तेदार संदीप सिंह से लिया था। रात्रि को उसने बोलेरो कैंपर को घर के सामने ही खड़ा किया था और सुबह उठकर देखा तो बोलेरो गायब थी। उसे अज्ञात चोर ले जा चुके हैं। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर चोरी व बोलेरो की तलाश प्रारंभ कर दी है।
2023-09-30