ग्राम फतेहपुरा कलां में स्व.बीरबल की स्मृति में उनके पुत्रों ने दान की भूमि
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के ग्राम फतेहपुरा कलां में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए समाजसेवी स्व.बीरबल नेताजी की स्मृति में उनके पुत्रों ने भूमि दान की है। इस भूमि पर कोटपूतली विधायक एवं राजस्थान के उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ज्ञात रहे कि देशराज, रत्तिराम, विजय व महेन्द्र यादव ने अपने स्वर्गीय पिता की स्मृति में स्वास्थ्य केन्द्र के लिए करीब आधा बीघा भूमि दान की है। गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए भामाशाह की सराहना की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में भामाशाहों का सहयोग बेहद जरुरी है। गौरतलब है कि ग्राम फतेहपुरा कलां में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन के निर्माण के लिए भी स्व.बीरबल नेताजी द्वारा ही भूमि दान की गई थी। इस मौके पर मुख्य अतिथि यादव समेत सभापति प्रतिनिधि दुर्गाप्रसाद सैनी व प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में यादव समाज के पूर्व अध्यक्ष गिरधारीलाल, सरपंच सुभाष मीणा, सचिन यादव, हरि पहलवान, बंशीधर यादव, राजवीर यादव, दिनेश यादव, संदीप आर्य, रामसिंह सेठ, राजेन्द्र यादव, सुरेश यादव, संतोष यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।