कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली के राजकीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में शुक्रवार को काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत स्कूटी वितरण कार्यक्रम प्राचार्य डा.उर्मिल महलावत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत व विषिष्ट अतिथि के रुप में राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य समन्वयक प्रो.सुरेन्द्र सिंह मौजूद रहे। प्रो.सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की भावना के अनुरूप राज्य सरकार ने शिक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को स्कूटी प्रदान करके महिला सशक्तिकरण की दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है। मुख्य अतिथि इन्द्राज रावत ने कहा कि छात्राओं को प्राप्त स्कूटी का उपयोग छात्राओं द्वारा ही करना चाहिए, ना कि अभिभावकों द्वारा।
कार्यक्रम में स्कूटी वितरण योजना के नोडल अधिकारी विजय सिंह यादव, प्रो.मधु नागर, प्रो.आरके सिंह, प्रो.सीमा पन्त, प्रो.चन्द्रशेखर शर्मा, प्रो.आरके लाटा, डा.सीएम राजौरिया, प्रो.एसके गर्ग, श्रीमती अनुभा गुप्ता, श्रीमती नीरू, प्रो.पदमा मीणा, श्रीमती ज्योति पाठक, श्रीमती शुभलता यादव, हरिराम धनेटिया, मालीराम मीणा, संदीप कुमार आर्य, डा.सुभाष चन्द, योगेश कुमार आदि संकाय सदस्य, छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. बबीता यादव एवं डा.प्रभात शर्मा ने किया।
Share :