कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर अन्तर्गत यहां कंवरपुरा ग्राम में संचालित कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जारी स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वयंसेवकों ने शनिवार को विशेष श्रमदान किया। इस अभियान की शुरुआत 15 सितम्बर को हुई थी और इसका समापन सोमवार 2 अक्टूबर को किया जाएगा। इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज के कमरों, प्रयोगशाला, लाईब्रेरी व अन्य कमरों, गैलरी व चौक की साफ-सफाई की गई। बौद्धिक सत्र के दौरान महाविद्यालय के डीन डा.सुरेन्द्र सिंह मनोहर ने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कर्म ही पूजा हैं। अपने घर व प्रतिष्ठान ही नहीं, बल्कि उसके आसपास भी साफ-सफाई रखना चाहिए। आसपास गन्दगी रहने से मौसमी बिमारियों के प्रकोप की प्रबल संभावना होती है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे एनएसएस के प्रभारी डा.अजीत सिंह ने आसपास के गांवों में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने पर जोर दिया। उन्होंने प्लास्टिक की जगह कपड़े के थेले का उपयोग करने की सलाह भी दी। इस दौरान डा.राजीव कुमार नारोलिया, डा.तरुण कुमार जाटवा, डा.नवीन कुमार, डा.सुरेन्द्र कुमार, डा.विजय सिंह, दूलाराम कुमावत, सरजीत यादव, भूपेन्द्र सिंह आदि ने भी सेवाएं दी।
Share :