कोटपूतली: घर में घुसकर पीटा, मुकदमा दर्ज

कोटपूतली: घर में घुसकर पीटा, मुकदमा दर्ज

कोटपूतली-बहरोड़ जिले के सरुंड थाना क्षेत्र स्थित गोरधनपुरा गांव का मामला

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
जिले के सरुंड थाना क्षेत्र स्थित गोरधनपुरा गांव में कुछ लोगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में आशीष पुत्र माडूराम यादव निवासी गोरधनपुरा ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक, वह अपने घर के बाहर टहल रहा था तो सीता ने उसे व उसकी मां से गाली गलौच करने लगी। मना किया तो सीता और मोहित उसके पास आए और मारपीट शुरु कर दी। आरोप है कि इसी दौरान रघुवीर, धोली देवी, विजय, नरेन्द्र, जितेन्द्र, लालचन्द, रितेश, मनीषा, रीना, सीता, मीरा आदि लोग हथियारों से लैस होकर रात्रि को दरवाजा तोडक़र उसके घर में घुस गए और उसके परिवारजनों से बुरी तरह से मारपीट की, जिसमें आशीष सहित उसकी मां कमला देवी, बहन मुनेश, भाभी पूनम के चोटें आई। आरोप है कि उक्त लोग सोने के आभूषण भी निकाल ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर छानबीन शुरु की। सरुंड थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।

Share :

54 Comments

  1. Sildenafil 100mg: sildenafil – sildenafil 50 mg tablet coupon

  2. Buy Tadalafil online tadalafil Buy Tadalafil online

  3. best UK online chemist for Prednisolone: buy prednisolone – buy corticosteroids without prescription UK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *