कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के ग्राम पंचायत मोहनपुरा के राजस्व गांव महरमपुर राजपूत की ढाणी दतालिया में मंगलवार को कृषि विभाग के तत्वावधान में राज्य योजना अंतर्गत एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कृषि पर्यवेक्षक भूपसिंह यादव ने महिला कृषकों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने फार्म पॉण्ड, सिंचाई पाइप लाइन, कृषि यंत्र, फव्वारा संयंत्र, जिप्सम के महत्व, बीजोपचार आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए उनका लाभ उठाने की अपील की। श्रीमती गीता जाट ने महिला कृषकों को नेपियर व अजोला के बारे में जानकारी दी। व्याख्याता राजकुमार यादव ने आगामी रबी फसलों के लिए खेत को तैयार करने, बीजोपचार, सिंगल सुपर फास्फेट के उपयोग के बारे में जरुरी जानकारी दी। कृषि पर्यवेक्षक अशोक यादव ने केंचुआ खाद व जैविक खेती के बारे में बताया। प्रशिक्षण के बाद प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता रही महिला कृषक सोनू देवी, पूनम देवी एवं मंजू देवी को पुरस्कृत किया गया।
Share :