दहशत के मारे परिवार निकला बाहर
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज़
कोटपूतली के मोरदा गांव में मंगलवार को ग्रामीणों में दहशत फैल गई। खेत में बने एक मकान में जरख घुस जाने से परिवार के लोग डर के मारे अपनी जान बचाकर घर बाहर जा निकले। जरख की दस्तक से समूचे गांव में खौफ पैदा हो गया। ग्रामीणो ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। इत्तला पर पहुंचे वन विभाग के नाकेदार कैलाश चंद ने हालात की जानकारी लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जिस पर जरख को काबू करने के लिए जयपुर से पिंजरा लेकर विभाग की टीम कोटपूतली के लिए रवाना हुई। रात्रि को पहुंची टीम ने ग्रामीणों की मदद जरख को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया है।
जरख को काबू में कर लिए जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। कार्मिकों ने बताया कि जरख घायल अवस्था में था। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई थी।
Share :