कोटपूतली: मौसा निकला दगाबाज!, शादी का झांसा देकर 25 लाख रुपए नकद व सोने-चांदी के आभूषण हड़पने का आरोप, पीडि़त ने मौसा के विरुद्ध कराया मुकदमा, पड़ताल में जुटी पुलिस

कोटपूतली: मौसा निकला दगाबाज!, शादी का झांसा देकर 25 लाख रुपए नकद व सोने-चांदी के आभूषण हड़पने का आरोप, पीडि़त ने मौसा के विरुद्ध कराया मुकदमा, पड़ताल में जुटी पुलिस

कोटपूतली का मामला, युवक ने लगाई कार्रवाई की गुहार

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
समाज में अक्सर देखा जाता है कि युवक-युवती की शादी-विवाह में मौसा, फूफा, जीजा, मामा जैसे संबंधियों की विशेष भूमिका रहती है, लेकिन यदि वही संबंधी रिश्ते-नाते जोडऩे के नाम पर दगाबाजी कर दे तो व्यक्ति का रिश्तों पर विश्वास उठ जाता है। ऐसा ही एक मामला कोटपूतली में सामने आया है, जहां एक मौसा शादी कराने का झांसा देकर युवक को अपने पास ले गया और उसके भोलेपन का फायदा उठाते हुए 25 लाख रुपए की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण हड़प गया। पूरे मामले में सच्चाई कितनी है, इसका खुलासा तो पुलिस जांच में हो सकेगा, लेकिन इस संबंध में कोटपूतली के रामविहार कॉलोनी में रहने वाले अशोक कुमार सोनी ने पुलिस थाने में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने बताया कि अशोक पहले बीकानेर में रहता था, जो वर्तमान में कोटपूतली में ही किराए के मकान में रहकर सोने-चांदी के जेवरात बनाने का काम करता है। परिवादी के अनुसार, उसके मौसा तुलसीराम सोनी निवासी बीकानेर ने उसकी शादी करवाने का झांसा देकर उससे 25 लाख रुपए व सोने-चांदी के आभूषण ले लिए और अपने साथ बीकानेर ले गया। वहां उससे कहा कि पहले मकान खरीदना पड़ेगा, उसके बाद शादी कराउंगा। इसके बाद उसे 7 लाख रुपए में एक मकान दिला दिया, जिसे बाद में बेच दिया। आरोप है कि वह (अशोक) की याददाश्त कमजोर है, वह मानसिक रुप से बीमार रहता है। इसका फायदा उठाते हुए उसे नशा कराकर मौसा ने उसका बैंक में खाता खुलवाने के बाद मकान विक्रय पेटे मिली राशि को भी हड़प गया और खाली चेक और स्टांप पर उसके हस्ताक्षर करवाकर अपने पास रख लिया। पूरे मामले की जानकारी लगने पर अशोक के पिता ने तुलसीराम से बात की तो वह धमकाते हुए झूंठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी गई है।

Share :

40 Comments

  1. Generic Cialis without a doctor prescription tadalafil tadalafil

  2. Buy sildenafil online usa: sildenafil – Sildenafil 100mg

  3. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

  4. I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

  5. Prednisolone tablets UK online: buy prednisolone – UK chemist Prednisolone delivery

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *