कोटपूतली: यादव को मिली अहम जिम्मेदारी, समाज में दौड़ी खुशी की लहर

कोटपूतली: यादव को मिली अहम जिम्मेदारी, समाज में दौड़ी खुशी की लहर

 

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
राजस्थान यादव महासभा ने पूर्व तहसीलदार रामनिवास यादव को महासभा में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हरसहाय यादव ने मोहनपुरा ग्राम निवासी रामनिवास को महासभा में कोटपूतली-बहरोड़ जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति पर समर्थकों सहित समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। रामनिवास कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री भी हैं।इस नियुक्ति पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, अरविंद गोरधनपुरा, सोनू जगदीशपुरा, प्रकाश यादव, यादव महासभा कोटपूतली के अध्यक्ष रामावतार यादव देवता, पावटा अध्यक्ष रामजीलाल चोरिया, नारायणपुर के अध्यक्ष अर्जुनलाल यादव, बानसूर के अध्यक्ष किशनलाल यादव, नवीन यादव, करणसिंह बहरोड़, रामचंद्र एडवोकेट, सुरेंद्र जगदीशपुर, राजेश यादव, पूर्व अध्यक्ष गिरधारी लाल, रामकुमार, नरेंद्र चोरियां, महेश यादव, रामेश्वर, उमराव यादव, मनमोहन यादव, शिवकरण नेता, कृष्ण सांपला ने नियुक्ति पर प्रसन्नता जाहिर की है।

रामनिवास ने नई जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि वे समाजहित में सदैव पूरी तन्मयता के साथ काम करेंगे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *