कोटपूतली से बड़ी खबर: पुलिस ने किया साइबर अपराधों का भंडाफोड़, दो बदमाश दबोचे, पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने किया खुलासा, कहा-कोटपूतली पुलिस व साइबर सैल की बड़ी कामयाबी

कोटपूतली से बड़ी खबर: पुलिस ने किया साइबर अपराधों का भंडाफोड़, दो बदमाश दबोचे, पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने किया खुलासा, कहा-कोटपूतली पुलिस व साइबर सैल की बड़ी कामयाबी

बदमाश सात राज्यों में दे चुके हैं सैंकड़ों वारदातों को अंजाम
दो साल से देशभर में थे सक्रिय, एक हजार लोगों को बनाया शिकार

कोटपूतली। पुलिस ने जिला साईबर सैल कोटपूतली-बहरोड़ की सहायता से परीक्षा केन्द्रों के बाहर पार्किंग में खड़े दुपहिया, चौपहिया वाहनों से सिम, डेबिट व क्रेडिट कार्ड चुराकर उनका पिन रिजनरेट कर रकम उड़ाने वाली गैंग का पर्दाफा किया है। मामले में पुलिस ने कुल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि उक्त गैंग द्वारा देशभर में सैकड़ों वारदातों को अंजाम देकर एक हजार से ज्यादा लोगों को बनाया अपना शिकार बनाया जा चुका है और बदमाश करीबन 1 करोड़ रुपए की साईबर ठगी कर चुके हैं। एसपी शर्मा के मुताबिक, उक्त गैंग को सात से अधिक राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी। गैंग में सिर्फ दो ही सदस्य थे और लगभग 2 साल से देशभर में सक्रिय थे।


ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम
उक्त अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य मोबाईल सिम व डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड चोरी कर न्यू पिन जनरेट कर एटीएम से कैश विड्रोल करते थे तथा क्रेडिट कार्ड से पेटीएम, फोन पे, यूपीआई एप के माध्यम से गिफ्ट कार्ड खरीद लेने के बाद उसके माध्यम से ऑनलाईन खरीददारी करते थे। उक्त अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्यों द्वारा खास तौर पर एलएलबी परीक्षा के परीक्षा केन्द्रों को टारगेट किया गया। अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य अपनी पहचान छिपाने के लिए चोरी के मोबाइल, सिम व डेबिट-क्रेडिट कार्ड को रास्ते में नदी व नालों में फेंक देने के बाद लगातार मूवमेंट करते थे। थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि कोटपूतली-बहरोड़ जिला साईबर सैल द्वारा करीब 1 माह से अधिक के अथक प्रयासों के फलस्वरूप गैंग के सभी सदस्यों धर्मेन्द्र कुमार पुत्र श्री हरिसिंह जाति जाटव उम्र 29 साल निवासी ग्रीनव्यू अपार्टमेन्ट वसुन्धरा सेक्टर-17 गाजियाबाद थाना इन्द्रापुरम जिला गाजियाबाद (यूपी) व प्रिंस पुत्र बिशेश्वर सिंह निवासी वसुन्धरा सेक्टर-17 गाजियाबाद थाना इन्द्रापुरम जिला गाजियाबाद (यूपी) को गिरफ्तार किया गया है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *