कोटपूूतली: अमन नगर मंत्री व रविन्द्र योगी एसएफएस संयोजक बने

कोटपूूतली: अमन नगर मंत्री व रविन्द्र योगी एसएफएस संयोजक बने

एबीवीपी की खड़ब-नारेहड़ा इकाई का गठन

 

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई खड़ब-नारेहड़ा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने संगठन की रीति-नीति, कार्य पद्धति, इतिहास, विकास यात्रा, सैद्धान्तिक भूमिका व कार्यकर्ता विकास आदि विषयों पर कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद का ध्येय वाक्य ज्ञान शील एकता है। यह संगठन स्वामी विवेकानन्द जैसे महापुरूषों को अपना आदर्श मानने वाला संगठन है। विद्यार्थी परिषद वर्षभर सक्रिय रहकर विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम भी आयोजित करवाता है।

जिला संयोजक अनमोल गोयल ने बताया कि अन्त में खड़ब-नारेहड़ा इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें अमन ज्योतिषी नगर मंत्री, अरूण राठौड़ व विकास आर्य सहमंत्री, रविन्द्र योगी नगर एसएफएस संयोजक, लोकेश बडग़ुर्जर खेल संयोजक, सचिन कुमावत नगर एसएफडी संयोजक, अमन बडग़ुर्जर नगर सोशल मीडिया संयोजक तथा गोविन्द सिंह कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए गए।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *