डिप्टी सीएम दिया कुमारी के निर्देश: ग्रीन कंस्ट्रक्शन से सडक़ और भवन निर्माण करें
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कॉर्पोरेशन की 127वीं बोर्ड बैठक का आयोजन आरएसआरडीसी मुख्यालय में डिप्टी सीएम दिया कुमारी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 की बैलेंस शीट एवं वित्तीय लेखा पारित किया गया। बोर्ड बैठक में दिया कुमारी ने कोटपूतली-कुचामन रोड की चौड़ाईकरण एवं नवीनीकरण कार्य के लिए 169 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने इस काम को 18 महीने में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ निर्माण के लिए एफडीआर अर्थात फुल डेप्थ रिक्रिएशन तकनीक का इस्तेमाल करें। इस तकनीक में पहले पुरानी सडक़ को उखाड़ा जाता है और उसी सामग्री का इस्तेमाल करके नई सडक़ बनाई जाती है। दिया कुमारी ने सडक़ एवं अन्य निर्माण कार्यों में प्लास्टिक वेस्ट के इस्तेमाल करने तथा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए भविष्य में एनवायरमेंट फ्रेंडली तकनीक से ग्रीन कंस्ट्रक्शन द्वारा सडक़ एवं भवन निर्माण के निर्देश दिए। इधर, सडक़ की चौड़ाई बढऩे के बाद वाहन चालकों को आवागमन में भारी सहूलियत होगी। सडक़ निर्माण के लिए 169 करोड़ रुपए की स्वीकृति देने पर कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने सीएम भजनलाल शर्मा व डिप्टी दिया कुमारी का आभार जताया है।