कोटपूतली क्षेत्र को चिकित्सा क्षेत्र में मिली सौगात
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्रीय विधायक हंसराज पटेल के प्रयासों से कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के चार राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्रों के नवीन भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 2 करोड़ 2 लाख 24 हजार रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है। अब तक ये स्वास्थ्य केन्द्र या तो अस्थायी भवनों में संचालित हो रहे थे या फिर अत्यधिक जर्जर स्थिति में थे। नवनिर्माण की यह स्वीकृति ग्राम गोरधनपुरा, सरुंड, मोहनपुरा और पाथरेड़ी स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए प्राप्त हुई है। प्रत्येक केन्द्र के लिए 50 लाख 56 हजार रुपए आवंटित किए गए हैं। विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं का ढांचा और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने से ग्रामीण जनता को समय व धन की बचत होगी और इलाज के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। पटेल ने बताया कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं और भविष्य में भी कोटपूतली क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ph4o9n
u4xram
5ta47t
hfbn26
prw6l1
uqc4ik
aau59j
sbsxmq
bqr76s
b10g0a