कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के शहीद विक्रम सिंह नगर (सुदरपुरा ढ़ाढ़ा) में रविवार को संजीवनी अस्पताल की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डा.सुनील चौधरी, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा.सरिता यादव, जनरल फिजीशियन डा.प्रताप गुर्जर, अमित तिवाड़ी एवं उनकी टीम द्वारा सेवाएं दी गई। आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता नागेन्द्र सिंह ने बताया कि शिविर में 310 मरीज लाभान्वित हुए। इस मौके पर चिकित्सकों व टीम का ग्रामीणों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कैप्टन रोतान सिंह, गुलाब सिंह, जगदीश सिंह, नारायण शर्मा, मदन सिंह, महेन्द्र सिंह, रामकरण सिंह, पूरण सिंह, रघुवीर सिंह व गिरधारी सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
2024-12-29