एसपी रंजीता शर्मा ने कहा-शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता
शहीदों के सम्मान में पुलिस टुकड़ी ने किए तीन-तीन राउंड फायर
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राष्ट्र की सेवा करते वक्त अपनी जान कुर्बान कर देने वाले पुलिस जवानों की स्मृति में कोटपूतली-बहरोड़ जिले की पुलिस लाइन में शनिवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा सहित जिले के सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शहीदों को न केवल हथियार तथा सिर झुकाकर नमन किया गया, बल्कि उनके सम्मान में तीन-तीन राउंड फायर कर शोक सलामी भी दी गई। एसपी रंजीता शर्मा ने कर्तव्य प्रदर्शन में पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए बलिदान की गवाही के रुप में राइफल-टोप पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। रंजीता शर्मा ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम पढ़े और उनके द्वारा कर्तव्यों के पालन के दौरान दिए गए बलिदान को याद किया। एसपी ने कहा कि शहीद हुए पुलिस जवानों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने देश के सभी प्रान्तों, केन्द्र शासित प्रदेशों और अद्र्ध सैन्य बलों व अन्य संवर्ग के शहीद हुए पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के नाम व पद उल्लेख करते हुए उन्हें सम्मान किया।
जिले भर के अधिकारी हुए शामिल
कार्यक्रम में कोटपूतली-बहरोड़ जिले भर के अधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार यादव (मुख्यालय), नीमराना एएसपी जगराम मीणा, कोटपूतली डीएसपी मदनलाल जैफ, बहरोड़ डीएसपी तेज कुमार पाठ सहित अनेक आरपीएस अधिकारी व कोटपूतली थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा, पनियाला थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा, सरुंड थाना प्रभारी राजेश यादव सहित लगभग सभी थानों के प्रभारी अधिकारियों ने पुष्प अर्पित की शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें सलामी दी।
वीडियो देखें
शहीदों की याद में किया पौधरोपण
एसपी रंजीता शर्मा व अन्य पुलिस अधिकारियों ने शहीद पुलिस जवानों की याद में पुलिस लाइन परिसर में विभिन्न किस्म के पौधे भी रोपे। कार्यक्रम में सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को भी आमंत्रित किया गया था। एसपी ने उन सभी लोगों ने बातचीत कर और उनके कार्यकाल के बारे जानकारी लेकर उनके द्वारा दी गई सेवाओं की प्रशंसा की। अंत में एएसपी दिनेश कुमार यादव ने सभी का आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि 21 अक्टूबर 1959 को भारत-तिब्बत सीमा पर चीन तथा भारतीय सीमा विवाद के दौरान अनेक जवानों ने अपनी जान को कुर्बान कर दिया था। घात लगाए बैठे चीनी सैंनिकों ने हमला कर दिया था। जिसमें शहीद हुए जवानों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को भारतीय पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।
Share :