कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन के छठे दिन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। अब तक कुल 6 उम्मीदवार कुल 8 नामांकन दाखिल कर चुके हैं। तीनों प्रत्याशियों ने शहर के डाबला रोड़ के अलग-अलग निजी गार्डनों से डीजे और ढोल-तासडि़ए के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ रैलियां निकाली और निर्वाचन अधिकारी मुकुट सिंह के समक्ष पेश होकर नामांकन पेश किया। कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह यादव ने भारी संख्या में समर्थकों के साथ नारे और जयकारे लगाते हुए शहर में रैली निकाली। डाबला रोड़ से रवाना हुई रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कचहरी परिसर पहुंची। यादव ने अपनी धर्मपत्नी कमलेश यादव सहित निर्वाचन अभिकर्ता रोहिताश चौधरी व प्रस्तावकों के साथ नामांकन और सिंबल पेश किया। उन्होंने कुल दो नामांकन पेश किए। एक नामांकन कांग्रेस से तो दूसरा निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में दाखिल किया है। बातचीत में यादव ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में सर्वांगीण विकास कार्य करवाया। कोटपूतली को जिला बनाने के साथ कई बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की। जनता विकास और गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजना के नाम पर कांग्रेस को वोट करेगी। अब कोटपूतली क्षेत्र में पानी की किल्लत को दूर करना और शिक्षा एवं आईटी का हब बनाना मेरी प्राथमिकता है। क्षेत्र को नहर से जोडऩे व अन्य समस्याओं के लिए कांग्रेस की सरकार बनते ही काम शुरु कर दिया जाएगा। इससे पहले यादव ने सभा को भी संबोधित किया।
इधर, बसपा प्रत्याशी प्रकाशचंद सैनी ने भी शहर के डाबला रोड़ से रैली निकाली। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक हाथों झंडे लेकर शामिल हुए। रास्ते में जगह-जगह उनका भी स्वागत-सम्मान किया गया। दूसरी ओर जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी रामनिवास यादव ने भी शहर में रैली निकाली। उनका नामांकन दाखिल कराने के लिए हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोटपूतली पहुंचे। बातचीत में चौटाला ने दावा किया कि उनके सभी प्रत्याशियों की जीत तय है। कोटपूतली में विभिन्न मुद्दों को लेकर जेजेपी ने रामनिवास यादव को लेकर चुनाव मैदान में उतारा है। इधर, शहर में एक के बाद एक रैलियों के कारण प्रमुख मार्गों पर लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के डाबला रोड़ सहित नेशनल हाइवे की सर्विस लेन पर जाम की स्थिति बनी रही। एएसपी दिनेश यादव सहित डीएसपी मदनलाल जैफ, थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा, पनियाला थानाधिकारी बाबूलाल मीणा, सरुंड थानाधिकारी राजेश यादव मय जाब्ते के आवागमन सुचारु कराने का प्रयास करते रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।
Share :