कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर द्वारा 5 से 8 नवम्बर तक अन्तर कॉलेज खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। यहां के कृषि महाविद्यालय से 60 सदस्यीय छात्र व छात्राओं का दल शनिवार को जोबनेर के लिए रवाना हुआ। कॉलेज के डीन डा.सुरेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर छात्रों की बस को रवाना किया तथा छात्रों को खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने, अनुशासन से रहने व जीत कर आने का मंत्र दिया। डीन ने बताया कि पदक जीतने वाली टीम व खिलाडिय़ों को 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक सचिव डा.सुशीला एचेरा, डा.नीरज कुमार मीणा, टीम मैनेजर डा.तरुण कुमार व डा.अंजू खंगारोत आदि ने भी विचार रखे।
2023-11-04