कैश बॉक्स में करीब 17 से 20 लाख रुपए होने का अनुमान
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
बेखौफ बदमाश शनिवार मध्य रात्रि को कोटपूतली के कृष्णा टाकीज के सामने मौजूद पीएनबी बैंक के एटीएम को ही उखाड़ ले गए। स्कार्पियो में सवार होकर आए बदमाशों ने महज 5 मिनट के अंदर हैवी लोडिंग बेल्ट की मदद से एटीएम को उखाड़ लिया। एटीएम में करीब 17 से 20 लाख रुपए तक की नकदी बताई जा रही है। सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे करने के बाद छेड़छाड़ होते ही सायरन बजने पर चेन्नई स्थित कंट्रोल रुम में अलर्ट मैसेज आने से पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रुम में दी गई, किन्तु जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश पूरा एटीएम लेकर भाग चुके थे। पूरी घटना एटीएम में लगे एक कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब 1 बजकर 56 मिनट पर बदमाश एटीएम के शटर पर लगे ताले को तोडक़र अंदर घुसे। एक नकाबपोश बदमाश ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे किया, ताकि वारदात कैमरे में कैद नहीं हो, किन्तु एक दूसरे कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। एक बजकर 57 मिनट पर दूसरा बदमाश एक हैवी लोडिंग बेल्ट लेकर आया और उसे एटीएम से बांधने के बाद दूसरा बेल्ट का दूसरा हिस्सा स्कॉर्पियो से बांध दिया तथा स्कार्पियो की मदद से पलक झपकते ही एक झटके में ही पूरे एटीएम को ही उखाड़ डाला, जिससे एटीएम कक्ष का दरवाजा व व सीढिय़ां क्षतिग्रस्त हो गई। बदमाशों ने करीब दो मिनट तक मौके पर ही कैश बॉक्स को तोडऩे की कोशिश की, किन्तु कामयाबी नहीं मिली तो एटीएम को स्कार्पियो में लोड कर फरार हो गए। इधर, बदमाश एटीएम को लेकर बहरोड़ थाना क्षेत्र के जैनपुरवास गांव के पास ले गए और वहां एक बार फिर एटीएम के कैश बॉक्स को तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। मौके पर एटीएम के कुछ अवशेष बरामद हुए हैं।
दौड़ी पुलिस, कराई नाकाबंदी
सूचना मिलते ही एएसपी नेमसिंह व थानाधिकारी राजेश शर्मा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और हालात देख तुरंत चारों ओर नाकाबंदी करवाई। वहीं, उप प्रबंधक जगदीश मीणा भी मौके पर पहुंच गए। शाखा प्रबंधक संदीप मीणा ने बताया कि 8 दिसंबर को ही एटीएम में करीब 25 लाख रुपए डाले गए थे और फिलहाल 17 से 20 लाख रुपए उसमें शेष होने की संभावना है। सोमवार को बैंक खुलने के बाद वास्तविक राशि का पता चल सकेगा। सुरक्षा की दृष्टि से सुबह 8 से रात 8 बजे तक ही एटीएम को खोला जाता था और उसके बाद शटर के लॉक लगा दिया जाता है। । थानाधिकारी राजेश शर्मा के मुताबिक, मामले को लेकर टीम का गठन किया गया है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास शुरु कर दिए गए हैं। पुलिस ने मौके पर तकनीकी विशेषज्ञों की टीम बुलाकर जांच शुरु की।
बदमाशों ने पहले की थी रैकी!
आशंका है कि वारदात को अंजाम देने से पहले नकाबपोश बदमाशों ने घटनास्थल की अच्छी तरह से रैकी भी की थी। बताया जाता है कि बदमाशों की संख्या 7 के आसपास थी और वारदात में एक बाइक भी संलिप्त थी। सीसी कैमरे में एक बाइक भी नजर आ रही है। ऐसे में स्पष्ट है कि बदमाशों ने अच्छी तरह से रैकी करने के बाद योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। एटीएम बूथ पर सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था नहीं रहती है। ऐसे में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस रातभर मुस्तैदी से गश्त करती है, किन्तु बैंक की तरफ से एटीएम की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।
पहले भी हो चुकी हैं अनेक घटनाएं
कोटपूतली परिक्षेत्र में एटीएम मशीन उखाड़ ले जाने और एटीएम पर चोरी के प्रयास के कई वारदातें हो चुकी हैं। बीते वर्ष 2022 के मार्च महीने में सेंट्रल बैंक के एटीएम में चोरी का असफल प्रयास हुआ था और उसी एटीएम पर लूट के प्रयास की कुल तीन घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद अगस्त माह में हाईवे स्थित एटीएम से लक्जरी वाहनों में सवार होकर आए बदमाश गैस कटर से एटीएम को काटकर करीब 15 लाख रुपए लूट ले गए थे। उससे पहले पीएनबी बैंक और एसबीआई बैंकों के एटीएम बूथों पर भी चोरी के कई बार प्रयास हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद बैंक प्रबंधन लापरवाह बने हुए है।
इनका कहना है…..
वारदात के दौरान अगर एटीएम में गार्ड मौजूद होता तो शायद बदमाश इस एटीएम का रुख ही नहीं करते। गार्ड नहीं होने के कारण बदमाशों को ये सॉफ्ट टारगेट लगा। प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर हर पहलुओं पर जांच व बदमाशों की तलाश प्रारंभ कर दी गई है।…..राजेश शर्मा, थानाधिकारी कोटपूतली।
Share :