कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में एक महिला के पित्त की थैली में पथरी का सफल ऑपरेशन हुआ है। इस अस्पताल में इस तरह का ऑपरेशन पहली बार हुआ है। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.सुमन यादव ने बताया कि खामोश (26) पत्नी जीतराम जाट निवासी गिरुड़ी, बानसूर काफी दिनों से पित्त की थैली में पथरी एवं इंफेक्शन से पीडि़त थी। परिजनों ने महिला को अस्पताल में दिखाया तो इकाई प्रभारी डा.हीरालाल जाखड़ व डा.केके सैनी द्वारा मरीज का दूरबीन द्वारा सफलतापूर्वक लैप्रोस्कोपिक कोलीसिस्टेक्टोमी ऑपरेशन किया गया। पीएमओ डा.यादव ने बताया कि इस संस्थान में इस प्रकार का ऑपरेशन प्रथम बार किया गया है। ऑपरेशन की टीम में एनीस्थिसिया के डा.सुरेन्द्र शर्मा, डा.संजीव मीणा, डा.अल्का, ओटी प्रभारी पूरणमल यादव, लक्ष्मण यादव, धर्मवीर सिंह, अनिल हैल्पर आदि ने भी सहयोग प्रदान किया।
2023-12-11