पहले दर्ज मुकदमे पर कर लिया था राजीनामा
आदत नहीं सुधरी तो फिर दर्ज कराई रिपोर्ट
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में दहेज लोभी ससुराल वालों द्वारा लगातार एक विवाहिता को प्रताडि़त किया जा रहा है। तंग आकर विवाहिता ने आरोपियों के विरुद्ध गत वर्ष मुकदमा दर्ज करा दिया था। तब ससुराल वालों ने आगे से परेशान नहीं करने का विश्वास दिलाते हुए राजीनामा कर लिया था और विवाहिता को फिर अपने घर ले गए, किन्तु कुछ समय बाद फिर प्रताडऩा शुरु कर दी। अब विवाहिता के पिता ने दुबारा आरोपियों के विरुद्ध कोटपूतली थाने में दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक, जिले के नीमराना तहसील स्थित घिलोठ ग्राम निवासी गुगनराम मेघवाल ने 6 फरवरी 2022 को अपनी बेटी पूजा की शादी कोटपूतली के आदर्श नगर निवासी संदीप मेघवाल के साथ धूमधाम से की थी। शादी में उसने हैसियत से अधिक करीब 10 लाख रुपए की धनराशि खर्च की थी, किन्तु शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति संदीप, सास संतोष, ननद मीना उसे दहेज कम लाने की बात को लेकर प्रताडि़त करने लग गए। नाते-रिश्तेदारों ने कई बार समझाईस की। कुछ दिनों तक ठीक चलता, लेकिन 9 लाख रुपए लाने की मांग को लेकर फिर उनकी प्रताडऩा शुरु हो जाती और अप्रेल 2022 में ही ससुराल वालों ने पूजा को मारपीट कर घर से निकाल दिया। समझाईस पर भी वे नहीं माने तो विवाहिता ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद ससुराल वालों ने माफी मांगी और दुबारा परेशान नहीं करने का विश्वास दिलाते हुए राजीनामा करते हुए पुन: पूजा को अपने साथ ले गए। कुछ समय तक तो सभी चुप रहे, किन्तु ससुराल वालों ने फिर 9 लाख रुपए लाने की मांग को लेकर अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया। बीते सितंबर माह में पति संदीप ने पूजा के सभी गहने छीनकर बेच डाला और कहा कि मेरे ऊपर कर्जा है। अपने पिता से 5 लाख रुपए लाकर देगी तभी तुझे रखूंगा। यह कहते हुए संदीप ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले में एक फिर पंचायत बैठी और रिश्तेदारों ने खूब समझाईस का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो अब पूजा के पिता ने दुबारा आरोपियों के विरुद्ध कोटपूतली थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.