कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के शिव सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर में मंगलवार को यातायात जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर शपथ भी दिलाई। ज्ञात रहे कि एसपी रंजीता शर्मा ने 100 दिवसीय यातायात जागरुकता अभियान चला रखा है, जिसमें स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों व युवाओं को यातायात के प्रति जागरुक किया जाएगा। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में यातायात प्रभारी प्रकाश सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने स्कूल बस चालकों को यातायात नियमों की पालना करने, युवाओं को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, चौपाहिया चालकों को सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति में ही चलने, मोबाइल पर बात नहीं करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलने सहित अन्य नियमों के बारे में अवगत दिलाते हुए इसकी शपथ भी दिलाई। संस्था के निदेशक बद्रीप्रसाद शर्मा ने युवाओं को बताए गए नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि थोड़ी सी लापरवाही पूरे परिवार को तबाह कर सकती है। संस्था के सह निदेशक हृदेश शर्मा ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
2024-01-09