विवेकानंद के आदर्शों पर चले युवा पीढ़ी: चेची
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी व स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी सुना गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची गार्ड ने कहा कि प्रत्येक नागरिक विकसित भारत का संकल्प लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए आगे आए तो निश्चित ही 2047 तक हम विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे। उन्होंने युवाओं को विवेकानन्द के आदर्शों पर चलने का आव्हान भी किया। इस दौरान नव मतदाता भारत भाग्य विधाता विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विनिता शर्मा, द्वितीय निशा स्वामी एवं तृतीय रिंकू बुनकर रहे। अतिथियों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। प्राचार्य डा.सुरेंद्र सिंह ने अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। संचालन डा.प्रभात शर्मा व सज्जन सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन महेंद्र सैनी, भाजपा जिला महामंत्री गोपाल मोरीजावाला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमल सैनी, जिला संयोजक कमल कसाना पूतली, संदीप सराधना, विकास डोई, भीमसिंह पायला, राम चतुर्वेदी समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
यहां के राजपूताना पीजी कॉलेज में निदेशक महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द जयंती मनाई गई। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने की बात कही। इस दौरान प्राचार्य एचएन धोलीवाल व टीटी कॉलेज के प्राचार्य डा.अरुण कुमार ने भी विचार रखे।
इधर, हंस पीजी कॉलेज में एनएसएस की तीनों इकाईयों द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ प्रचार प्रमुख सुनील कुमार गुप्ता थे। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण राष्ट्र व समाज के लिए समर्पित किया। विशिष्ठ अतिथि संघ कार्यकर्ता जितेन्द्र चौधरी रहे। अध्यक्षता कॉलेज के चेयरमैन अशोक बंसल ने की। निदेशक उमेश बंसल, प्राचार्य डा.एसके शर्मा, लॉ कॉलेज के प्राचार्य डा.प्रेमप्रकाश यादव आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
यहां भी आयोजित हुए कार्यक्रम
न्यू पैरागॉन सी.सै.स्कूल में कैरियर डे के रुप में विवेकानंद जयंती मनाई गई। विद्यालय के चेयरमैन कैलाश सैनी ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए गौरवशाली, समृद्ध भारतीय संस्कृति के बारे में अवगत कराया। प्रबंधक लेखराज सैनी, उप प्रधानाचार्य राजेंद्र यादव, भवानी शंकर टेलर, कृष्ण कुमार व राकेश आदि ने भी विचार रखे।
ओम नम: शिवाय सी.सै.स्कूल में प्रो.अशोक चौहान व संस्था निदेशक रामस्वरुप सैनी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विवेकानंद की प्रत्येक घटना से छात्र बहुत कुछ सीख कर स्वयं और देश का भला कर सकता है। कार्यक्रम में एबीवीपी के विभाग प्रमुख लक्ष्मीनारायण गुप्ता व जिला संयोजक अनमोल गुप्ता ने भी विचार रखे। प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह मीणा ने आभार प्रकट किया। संचालन मनोज शर्मा ने किया। राजकीय पाना देवी कन्या कॉलेज में एनएसएस की तीनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डा.राजेन्द्र कुमार सिंह ने किया। उन्होंने विवेकानन्द के आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही। फतेहपुरा कलां के बालाजी निजी आईटीआई परिसर में डा.मनेंद्र कृष्ण के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। डा.मनेन्द्र सहित विशिष्ट अतिथि संतोष देवी ने लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगातार प्रयास करने की बात कही। इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी कराई गई।
Share :