31 जनवरी तक चलाया जाएगा विशेष अभियान
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए खान विभाग सहित राजस्व, वन, पुलिस एवं परिवहन विभाग का संयुक्त जांच दल गठित किए गए हैं। जिला कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने बताया कि जिले भर में अवैध खनन को रोकने हेतु 7 संयुक्त सघन जांच दल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोटपूतली, बहरोड़, नारायणपुर, पावटा, विराटनगर, बानसूर व नीमराना उपखंड स्तर पर एक-एक संयुक्त जांच दल का गठित किया गया है, जो अवैध खनन पर कार्यवाही करेगा। कलेक्टर ने बताया कि अवैध खान रोकने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस एवं खनन विभाग द्वारा आमजन की सुविधा एवं तत्काल कार्यवाही हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर फोन करके अवैध खनन की शिकायत कर सकता है। इसके लिए कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय कंट्रोल रुम भी स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 01421-299036 है। इसी प्रकार सभी उपखंडों पर भी शिकायत की जा सकती है। बहरोड़ में पुलिस उप अधीक्षक तेजकुमार पाठक के मोबाइल नंबर 8559992456, नारायणपुर में थानाधिकारी सत्यनारायण के 96072545090, पावटा में थानाधिकारी राजवीर सिंह के 9414641766, विराटनगर में पुलिस उप अधीक्षक संजीव चौधरी के 9460500001, बानसूर में उप अधीक्षक सुनील जाखड़ के 8279255762, नीमराना में उप अधीक्षक अमीन हसन के मोबाइल नंबर 9571600766 पर अवैध खनन को लेकर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।