कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) जिला कोटपूतली-बहरोड़ की बैठक नगर परिषद् पार्क में महेश चन्द्र निर्मल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन द्वारा जोधपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की तैयारियों से संबंधित रहा। शिक्षकों ने उक्त आयोजन को लेकर अपने सुझाव दिए। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिरोहीवाल ने बताया कि 18 जनवरी को जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने से सांय 7 बजे बस रवाना होगी। बैठक में अशोक सुरेला, जिला महामंत्री राजेन्द्र मेहरा, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश नारवाल, विराटनगर ब्लॉक अध्यक्ष रतनलाल छत्रवाल, बानसूर ब्लॉक अध्यक्ष सुबेसिंह सामरिया, बहरोड़ ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार, पावटा ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र निर्मल सहित राजकुमार सैनी, अतुल आर्य, रजनीकांत शर्मा, संदीप जांगिड़, रामसिंह गोठवाल, प्यारेलाल, हवासिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
2024-01-15