नगर परिषद् में विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का आयोजन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से जोडऩे और उनके प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से बुधवार को कोटपूतली नगर परिषद् कार्यालय परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी मुकुट सिंह ने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम मुकुट सिंह सहित नगर परिषद् आयुक्त फतेहसिंह मीणा, नगर परिषद् सभापति पुष्पा सैनी व विधायक प्रतिनिधि करण पटेल ने कैंप में मौजूद महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन का वितरण किया तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रचार प्रसार की सामग्री भी लोगों को वितरित की और सभी विभागों द्वारा आमजन को योजनाओं से जोडक़र लाभान्वित करने के लिए व्यवस्थाओं को जायजा लिया। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैंप आयोजन से पहले क्षेत्र में प्रमुखता से प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि आमजन बढ़-चढक़र हिस्सा ले सके। आमजन को अधिकाधिक योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। एसडीएम ने आमजन को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में अवगत करवाया और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे हेल्थ चेकअप के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर सीएमएचओ डा.निर्मल कुमार जैन, सीबीईओ भागीरथ सिंह मीणा, नगर परिषद् एक्सईएन दीपक मीणा, एईएन अनिल जोनवाल, ब्लाक सीएमएचओ डा.बिजेय यादव, डा.आशीष सिंह शेखावत, नोडल अधिकारी रवि जांगिड़, बीपीएम विजय तिवाड़ी सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन शिक्षक कैलाशचंद आचार्य ने किया।