कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के ग्राम गोरधनपुरा में सोमवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्रीराम दरबार, विश्वकर्मा महाराज, श्री दुर्गा माता, श्री शिव मंदिर की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इससे पूर्व रविवार को प्रात: 9 बजे महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। पूर्व सरपंच महेश यादव ने बताया कि सोमवार को गांव में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर अयोध्या के श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाईव प्रसारण दिखाया जाएगा। इस दौरान महावीर म्हासी द्वारा नेहड़ा कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी जाएगी और भण्डारे का आयोजन होगा।
2024-01-20