कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के विभिन्न निजी व सरकारी संस्थाओं में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। हंस पीजी कॉलेज और हंस इंटरनेशनल स्कूल परिसर में संस्था के चेयरमैन अशोक कुमार बंसल ने झंडारोहण किया। कार्यक्रम में निदेशक उमेश बंसल, प्राचार्य डा.एसके शर्मा आदि मौजूद रहे। शिव सरस्वती उमा स्कूल व बीएड कॉलेज में निदेशक बद्रीप्रसाद शर्मा ने व्यवस्थापक हृदेश शर्मा, सचिव सत्यनारायण कौशिक, डा.घनेश गौड आदि की मौजूदगी में झंडारोहण किया। ऊं नम: शिवाय सी.सै.स्कूल में निदेशक रामस्वरुप सैनी ने ध्वजारोहण किया। श्री कृष्ण लॉ कॉलेज व नांगल पंडितपुरा स्थित श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल में अध्यक्षता कर रहे निदेशक रामसिंह यादव व कार्यकारी निदेशक देवेश यादव ने झंडारोहण किया। राजपूताना पीजी कॉलेज में प्राचार्य डा.एचएन धोलीवाल, द राजस्थान स्कूल में प्राचार्य शालिनी चौधरी ने ध्वजारोहण किया। ताज मेमोरियल प्राईवेट आईटीआई में निदेशक नवीन यादव व डा.सुमन यादव ने झंडा फहराया। न्यू पैरागॉन स्कूल में चेयरमैन कैलाशचंद सैनी, टैगोर पब्लिक लॉ कॉलेज व स्कूल में मुख्य अतिथि डा.वासुदेव गुप्ता व निदेशक अनुदीप शाह, राजकीय पाना देवी कन्या कॉलेज में प्राचार्य डा.आरके सिंह ने ध्वजारोहण किया। आदित्य इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक सुभाष पटेल व संस्था प्रधान श्रीमती नेहा श्रॉफ ने झंडारोहण किया। हर स्कूलों में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।
2024-01-27