कल्याणपुरा कुहाड़ा में भैरुबाबा का मेला, हैलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली के कल्याणपुरा कुहाड़ा ग्राम स्थित छांपावाला भैरूजी मंदिर परिसर में मंगलवार को आयोजित होने वाले लक्खी मेले और भंडारे की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पुलिस अधिकारियों ने मंदिर परिसर का दौराकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आयोजन समिति को जरुरी निर्देश दिए। इधर, मेले के उपलक्ष्य में सोमवार को महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा चोटिया से शुरु होकर गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई भैरु बाबा मंदिर पहुंची। कलश यात्रा से पूर्व पंडितों के एक दल ने विधिवत पूजन करवाया। इसके बाद भारी संख्या में पारंपरिक परिधानों में सजी 2100 महिलाएं 7 डीजे साउंड के साथ सिर पर मंगल कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ यात्रा में शामिल हुई, जबकि यात्रा में हजारों की संख्या में बिना कलश की महिलाएं भी शामिल थी। यात्रा में कलश यात्रा पर ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई। समापन पर सभी भक्तों को प्रसादी वितरित की गई। इस मौके पर अतिथि के रुप में विधायक हंसराज पटेल की पत्नी राधा देवी, प्रधान नेहा देवी रावत, जिला पार्षद मंजू रावत, मेला कमेटी से जुड़े जयराम जेलदार, रोहिताश बोफा, कैलाश धाभाई, रामकुंवार सरपंच, विक्रम छावड़ी, बुधराम चनेजा, बनवारी पंच, बहादुर पंच, यादराम सरपंच, सतीश गुर्जर पवाला, बबलू खाड़ा, सवाई सिंह, धर्मपाल, बाबूलाल, यादराम व दाताराम सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।
350 क्विंटल चूरमा तैयार
मेले के दौरान ग्रामीणों के सहयोग से होने वाले सामूहिक भंडारे और प्रसाद वितरण के लिए 90 क्विंटल दही के लिए दूध जमा दिया गया है। मेले में प्रसादी के लिए थ्रेसरों व जेसीबी की सहायता से 350 क्विंटल चूरमा तैयार कर लिया गया है। चूरमे को जेसीबी से मिलाकर विभिन्न ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर मंदिर परिसर में रखवाया गया है। इसके अलावा करीब 60 क्विंटल दाल तैयार करने का काम शुरु कर दिया गया है। भंडारे में प्रसादी तैयार करने के लिए 150 हलवाईयों की टीम जुटी हुई है। चूरमा, दही व दाल सहित कुल 515 क्ंिवटल की प्रसादी तैयार की जा रही है। चूरमे में 150 क्विंटल आटा, 50 क्विंटल सूजी, 8 क्विंटल बादाम, काजू व किसमिश, 3 क्विंटल खोपरा, 10 क्विंटल मावा, 70 क्विंटल खांड व करीब 10 क्विंटल देसी घी का प्रयोग किया गया है।
2.5 लाख पत्तल-दोने पहुंचे
प्रसादी वितरित करने के लिए 2.5 लाख पत्तल-दोने और चाय-कॉफी के लिए 4 लाख कप मंगवा लिए गए हैं। मेले में पेयजल आपूर्ति के लिए 10 टैंकर तैनात रहेंगे। पुलिस-प्रशासन भी मेले में उमडऩे वाली भीड़ को लेकर चौकन्ना है। हांलाकि, ग्रामीण मेले को इतने व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराते हैं कि पुलिस प्रशासन भी हैरान रहता है। मेले में आने वाले हजारों वाहनों के लिए ग्रामीण पार्किंग की व्यवस्था तक खुद संभालते हैं। मेले में 21 स्कूलों के करीब 5 हजार विद्यार्थियों सहित 3 हजार पुरूष व 500 महिलाएं भी वालंटियर्स के रुप में तैनात रहेंगी। मेले में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।