सच्ची लगन व कठोर तपस्या से मिलती है कामयाबी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के राजपूताना पीजी कॉलेज में शनिवार को फ्रेशर पार्टी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय पाना देवी कन्या कॉलेज के प्राचार्य डा.आरपी गुर्जर थे। उन्होंने कहा कि सच्ची लगन व कठोर तपस्या से ही मुकाम को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डा.एचएन धोलीवाल ने विद्यार्थियों को संस्कारित बनने व उच्च मुकाम प्राप्त करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि पुलिस लाईन के हवलदार मेजर अवनीश भारद्वाज ने गुरु और शिष्यों के बीच संबंध की व्याख्या की। संचालन सहायक प्रोफेसर ताराचन्द सैनी ने किया।
इस दौरान 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्याथियों को सम्मानित किया गया तो वहीं विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। इस दौरान उप प्राचार्य उमराव लाल, टीटी कॉलेज के प्राचार्य डा.अरुण कुमार, सहायक प्रोफेसर संतोष सैनी, एसके शर्मा, होशियार सिंह, हरद्वारी लाल जांगिड़, मुकेश गोयल, हरिसिंह, मोहनलाल शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Share :