जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
चिकित्सा विभाग में स्वेच्छा से अनुपस्थित चल रहे कार्मिकों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई का मन बना लिया है। इसके चलते बिना सूचना के लम्बे समय से अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के प्रकरणों की जानकारी ली जा रही है और ऐसे कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कार्मिको की अनुपस्थिति को लेकर चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने भी नाराजगी जताई है और उनकी पहल पर ऐसे कार्मिको को चिह्नित किया जा रहा है, इसको लेकर कुछ माह पूर्व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने कवायद शुरू की थी। इसके बाद सभी सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रकों, समस्त अधीक्षकों, संयुक्त निदेशक जोन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, प्रमुख चिकित्साधिकारियों सहित सभी नियंत्रण अधिकारियों को पत्र लिखकर ऐसे कार्मिकों की सूचना भी मांगी गई थी और अब सूचना आने के बाद इन कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रस्ताव भी भिजवाने के लिए कहा गया है। बता दें कि चिकित्सा महकमे में सैंकडो कार्मिक बिना सूचना के अनुपस्थित है। इसमें अधिकांश वे कार्मिक है जिनका स्थानान्तरण अन्यत्र होने के कारण वे कार्य को ग्रहण करने के लिए ही नहीं गए। अब इन कार्मिको को जल्द से जल्द उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं और इसके बाद भी उपस्थित नहीं होने वाले कार्मिको के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।
2024-11-20