KOTPUTLI-BEHROR: देवकीनंदन ठाकुर को चांदी की गदा भेंटकर सनातन सुरक्षा का दिया संदेश
On:
सनातन धर्म संसद में जयपुर के डॉ. आचार्य राजानन्द शास्त्री व अभय दास महाराज ने किया था राजस्थान का प्रतिनिधित्व
जयपुर/सच पत्रिका न्यूज़
सनातन धर्म संसद में जयपुर के डॉ. आचार्य राजानन्द शास्त्री, राहुल द्विवेदी चेयरमैन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिषद संवर्धन परिषद इकाई भारत व अभय दास महाराज ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। सनातन बोर्ड की स्थापना को लेकर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने सनातन धर्म संसद का आयोजन जगराम गार्डन यमुना खादर दिल्ली में किया गया। इसमें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्रपुरी महाराज, द्वारकापीठ शंकराचार्य सीहोर के प्रदीप मिश्रा, हनुमानगढ़ी के मंहत राजूदास महाराज व टी राजा सहित अनेक धर्माचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देशभर से करीब 2 लाख लोगों ने भाग लिया। डॉ. आचार्य राजानन्द शास्त्री ने बताया कि वर्तमान समय में सनातन बोर्ड की अत्यन्त आवश्यकता है। धर्म संसद में शास्त्रों वैदिक कार्यों का निर्वहन, सनातन संस्कृति की सुरक्षा, संतों की सुरक्षा, मंदिरों में आने वाले सनातनियों के दान दक्षिणा की सुरक्षा विचार विमर्श किया गया। सनातन बोर्ड किसी को डराने धमकाने किसी की जमीन हड़पने गर्दन रेतने के लिए नहीं हैं। किसी को बांटने के लिए नहीं हैं। यह हमारे स्वयं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए होगा। हिन्दू हैं हम हिन्दुस्तान हमारा हैं इस कथन को सार्थक करते हुए हमारे शास्त्रों अधिकारों की सुरक्षा के लिए हैं। देवकीनंदन ठाकुर का श्री रामलला अयोध्याजी सेवा समिति की ओर से डॉ. आचार्य राजानन्द शास्त्री, राहुल द्विवेदी चेयरमैन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिषद संवर्धन परिषद इकाई भारत व हनुमानगढ़ी महंत राजुदास महाराज ने जयपुर जौहरी बाजार में निर्मित चांदी की गदा भेंट कर सनातन सुरक्षा का संदेश दिया।