JAIPUR: यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्रवाई के दिए निर्देश

जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
 कलक्ट्रेट में बुधवार को जिला यातायात प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिकारियों को राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये पुराने साइनेज को हटाकर नये साइनेज लगाने के निर्देश दिये गए।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को राजमार्गों पर जारी फ्लाईओवर का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हेलमेट नहीं पहनने, सीट बेल्ट नहीं लगाने, तेज गति से वाहन चलाने एवं वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये गए।
बैठक में प्रोटेक्शन डिवाइस, राजमार्गों पर अनाधिकृत पार्किंग, रिफ्लेक्टिव टेप इत्यादि  के उल्लंघन पर नियमित प्रवर्तन कार्रवाई पर भी चर्चा की गई। जयपुर विकास प्राधिकरण और राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम के अधिकारियों कोे पिछली बैठक के बिन्दुओं की अनुपालना रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती विनिता सिंह, पुलिस , जयपुर विकास प्राधिकरण, परिवहन , सार्वजनिक निर्माण , शिक्षा  सहित संबंधित विभागों/ ऐजेंसियों के अधिकारी और मुस्कान फाउंडेशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *