स्टेट हाईवे पर श्याम नगर में चले बुलडोजर, भारी पुलिस बल रहा मुस्तैद
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर श्याम नगर में मौजूद नगर परिषद् की बेसकीमती जमीन पर शनिवार को एक-दो नहीं, बल्कि एक साथ चार-पांच बुलडोजरों की गरजना सुनने को मिली। यहां पिछले कई सालों से कुछ भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा था। उपखंड अधिकारी बृजेश चौधरी के आदेश पर नगर परिषद् का अमला भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और तहसीलदार रामधन गुर्जर की मौजूदगी में एक के बाद एक पक्के निर्माण को ध्वस्त कराते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने अपनी भूमि की न केवल रजिस्ट्री, बल्कि पट्टे भी होने का दावा करते हुए विरोध करने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने समझाईस करते हुए अपने दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने की बात कही। जानकारी के मुताबिक, डाबला रोड़ पर श्याम नगर अर्थात सूरदासवाली ढ़ाणी में जाने वाले रास्ते पर यह जमीन मौजूद है और यह नगर परिषद् के नाम दर्ज है।
कई बार ऊंचे भावों में बिकी
बताया जाता है कि इस भूमि पर सालों से भूमाफियाओं का कब्जा है। इस भूमि पर अलग-अलग साइज में कई प्लॉट काटकर बेेचे जा चुके हैं। यही नहीं, कई भूखंड तो अनेक बार ऊंचे दामों में रिसेल भी हो चुके हैं। जिससे इस भूमि से जुड़ चुके कई लोग भारी मुनाफा कमाकर लखपति भी बन चुके हैं। बताया जाता है कि कुछ भूखंड के मामले एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन भी है, किन्तु अब नगर परिषद् द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद यहां भूखंड खरीद चुके कई लोगों को लाखों रुपए की चपत भी लग गई है और वे अपने भूखंडों की रजिस्ट्री-पट्टे होने का दावा कर रहे हैं। यहां मौजूद अनेक भूखंडों पर पक्के निर्माण किए गए थे तो कुछ भूखंडों पर चारदीवारी भी खड़ी कर दी गई थी।
अमला पहुंचते ही मची खलबली
एसडीएम के आदेश के बाद भारी पुलिस बल के साथ नगर परिषद् का अमला मौके पर पहुंचा तो लोगों में खलबली मच गई। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसीलदार रामधन गुर्जर को मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। नगर परिषद् ने जेसीबी की मदद से भूमि पर चारों ओर से अतिक्रमण को हटवाते हुए पक्के निर्माणों को ध्वस्त करा दिया। इस दौरान श्याम नगर की सडक़ के दूसरी तरफ भी कार्रवाई की गई। कार्रवाई में नगर परिषद् एक्सईएन दीपक मीणा, एईएन मुकेश सैनी, जेईएन बहादुर सिंह, एएफओ सत्यनारायण वर्मा, पटवारी लेखराज गुर्जर, एसआई कुलजीत बसवाल सहित नगर परिषद् का पूरा अमला और राजस्वकर्मी शामिल थे।
रोड़वेज को आवंटित करने तैयारी
सूत्रों की मानें तो यहां नगर परिषद् के पास 6 बीघा से अधिक भूमि मौजूद है और इस भूमि को नगर परिषद् रोड़वेज आगार को आवंटित कर सकती है। रोड़वेज आगार द्वारा यहां वर्कशॉप बनाया जा सकता है। यदि यहां रोड़वेज का वर्कशॉप खुल जाता है तो चौराहे के पास मौजूद वर्कशॉप को बस स्टैंड के रुप में विकसित किया जा सकता है। हांलाकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बात सामने नहीं आई है।
Share :