कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के शुक्लावास ग्राम निवासी आर्थोपेडिक एवं स्पोट्र्स इंजरी सर्जन डा.आशु कुमार मीणा को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर खेल मंत्रालय एवं फिजिकल एजूकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा सम्मानित किया गया है। डा.आशु मीणा ने दिल्ली के एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में व्याख्यान भी दिया। इस दौरान उन्हें अतिथियों के हाथों सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। कांफ्रेंस में मीणा ने कई प्रकार की स्पोर्ट इंजरी एवं उनका ट्रीटमेंट तथा उनके रोकथाम के बारे में जानकारी दी। डाक्टरों का गांव कहे जाने वाले शुक्लावास गांव के रहने वाले डा.आशु कुमार मीणा लगभग 2 साल तक ऑस्ट्रेलिया में स्पोट्र्स इंजरी मैनेजमेंट की ट्रेनिंग लेकर दिल्ली के स्पोट्र्स इंजरी सेंटर में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं और अब तक लगभग 10 हजार से अधिक सर्जरी का अनुभव प्राप्त कर चुके हैं।
2024-11-25