कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के गोनेड़ा ग्राम स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में बकरी पालन विषय पर सात दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा.सुपर्ण सिंह शेखावत ने किया। उन्होंने बकरी पालन पर प्रशिक्षण के महत्त्व, उपयोगिता एवं राजस्थान में बकरी पालन के संदर्भ में प्रकाश डाला। इस दौरान बकरी ईकाइ प्रभारी डा.रामप्रताप यादव, डा.सरदारमल यादव, डा.रेनू कुमारी गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। प्रशिक्षण के दौरान सात दिनों तक अलग-अलग वैज्ञानिकों द्वारा व्याख्यान दिए जायेंगे। अंत में डा.रामप्रताप यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
2024-11-27
laehf6
hl58k2
iohp90
g87bgw
dlr4uu
dlr4uu
v6vt7u