KOTPUTLI-BEHROR: पल्स पोलियो महाभियान को लेकर बैठक आयोजित

KOTPUTLI-BEHROR: पल्स पोलियो महाभियान को लेकर बैठक आयोजित

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
आगामी 8 दिसम्बर को प्रस्तावित पल्स पोलियो महाभियान को लेकर ब्लाक सीएमएचओ डा.पूरणचंद गुर्जर की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों से महाअभियान की तैयारियों पर चर्चा कर माईक्रोप्लान, हाई रिस्क एरिया, बच्चों की संख्या, संस्थान के डीप फ्रीजर, आईएलआर, कोल्ड बॉक्स, वैक्सीन कैरियर की उपलब्धता, आईएस पैक की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गई। डा.गुर्जर ने बताया कि ब्लाक के 420 बूथों पर 840 टीकाकर्मियों एवं 10 ट्रांजिट टीम, 53 मोबाईल टीम, 55 सुपरवाईजरों द्वारा 0-5 वर्ष के कुल 45 हजार 638 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का टारगेट निर्धारित किया गया। इस दौरान बीपीएम विजय तिवाड़ी तथा बीएनओ प्रेमप्रकाश सैनी ने अभियान का माईक्रोप्लान एवं टीकाकरण का पे्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *