कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के द राजस्थान स्कूल सोमवार को एक दिवसीय कैरियर उत्सव का आयोजन किया गया। एडयूकोन संस्था द्वारा पढाई के साथ बेहतर कैरियर विकल्प चुनने के लिए मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से आयोजित इस उत्सव का शुभारंभ प्रिंसिपल शालिनी चौधरी, वाइस प्रिंसिपल रमेश सकलानी, बर्सर विकास चौधरी, एडयूकोन के निदेशक विशाल राठौड व तन्मय शर्मा ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान विशाल राठौड व तन्मय शर्मा ने ग्रामीण इलाकों में विद्यार्थी उचित जानकारी के अभाव में अपनी क्षमता व योग्यता के आधार पर अपने कैरियर का चयन नहीं कर पाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को पारंपरिक कैरियर विकल्पों के साथ-साथ नए अवसरों और कोर्सों के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने बडे उत्साह से इस आयोजन में भाग लेकर अपने करियर संबंधित अनेक प्रकार की जानकारी प्राप्त की।
2024-12-02