कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सैनी सभा संस्था, कोटपूतली भवन संख्या 1 पर सैनी समाज और जन समिति की आमभा आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता श्यामलाल सैनी श्यामनगर द्वारा की गई। इस दौरान दिवंगत हुए समाज के प्रबुद्ध लोगों को दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में विस्तार से चर्चा किए जाने के बाद नई कार्य समिति के चुनाव करवाने के लिए सैनी सभा संस्था द्वारा जनसमिति को चार्ज देने पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि समाज का संविधान 2007 ही लागू रहेगा। इसके अनुसार ही आगामी कार्य समिति के चुनाव करवाये जायेंगे। बैठक में नए संविधान संशोधन 2023 को सर्व सम्मति से निरस्त कर दिया गया। कार्य समिति का चार्ज देने के लिए 8 दिसंबर की तारीख नियत की गई और चार्ज लेने के बाद कार्य समिति के चुनाव करवाने के लिए जन समिति सैनी सभा संस्था द्वारा आगामी प्रक्रिया तय की जाएगी।
2024-12-02