कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में मिले एक पर्स को लौटाकर अस्पताल के कर्मचारी लक्ष्मीकांत सैन ने ईमानदारी का परिचय दिया है। नर्सिंग अधिकारी गौतम शर्मा ने बताया कि बडऩगर गांव की महिला ज्योति अपने बच्चे को दिखाने आई थी। इसी दौरान अस्पताल में उसका पर्स गिर गया। पर्स पड़ा हुआ देख कर्मचारी लक्ष्मीकांत सैन ने तुरंत उसे अस्पताल प्रबंधन के पास पहुंचाया और उसके मालिक की तलाश शुरु की गई। इसके बाद कर्मचारी ने पीएमओ डा.नरेश कुमार छीपी, नर्सिंग अधीक्षक मक्खन लाल वर्मा व पूर्णसिंह शेखावत की मौजूदगी में ज्योति को पर्स लौटा दिया। पर्स में एक मोबाइल फोन और साढ़े 500 रुपए मौजूद थे। इस दौरान पीएमओ ने कर्मचारी के इस कदम की प्रशंषा की तो वहीं महिला ने भी आभार जताया।
2024-12-03