KOTPUTLI-BEHROR: पल्स पोलियो अभियान: एडीएम ने दिए निर्देश

KOTPUTLI-BEHROR: पल्स पोलियो अभियान: एडीएम ने दिए निर्देश

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एडीएम ओमप्रकाश सहारण की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें अभियान के लिए बनाए टास्क फोर्स समेत चिकित्सा, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, आयुर्वेद व अन्स सम्बद्ध विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एडीएम ने सभी विभागों समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया, ताकि राजस्थान सरकार की मंशा के अनुरुप जिले शत-प्रतिशत परिणाम मिल सके। उन्होंने अभियान को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में जागरुकता रैली निकालने व प्रार्थना सभा में पल्स पोलियो की तारीख व स्थान की जानकारी देने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएचओ डा.आशीष सिंह शेखावत ने अभियान की तैयारियों के बारे में जानकारी दी और बताया कि जिले के लगभग 1 लाख 57000 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का टारगेट निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिले में 1463 बूथ, 2926 वेक्सीनेशन टीमें और 177 सेक्टर सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं। इस दौरान आरसीएचओ डा.अरविन्द अग्रवाल, डीएनओ रविकांत जांगिड़ ने भी अपने विचार रखे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *