निरीक्षण में बंद मिले दो उप स्वास्थ्य केन्द्र
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
ब्लॉक सीएमएचओ डा.पूरणचन्द गुर्जर व बीपीओ विजय तिवाड़ी ने गुरुवार को एमसीएचएन दिवस का निरीक्षण किया। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र खेडक़ी वीरभान, रायकरणपुरा, छारदड़ा, सुन्दरपुरा, रामगढ़ व पीएचसी बखराना एवं सीएचसी बनेठी का निरीक्षण किया। इस दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र सुन्दरपुरा एवं रायकरणपुरा बन्द पाया गया। ब्लॉक सीएमएचओ ने ग्राम पंचायत बनेठी में जनसुनवाई में भी भाग लिया और ग्रामीणों को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित मिले कार्मिकों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए।