कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कृषि विश्वविद्यालयों और स्वयंसेवी संस्थाओं के अधीन कार्यरत वैज्ञानिकों व कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय पेन डाउन सांकेतिक हड़ताल व धरना-प्रदर्शन किया। सभी वैज्ञानिक व कर्मचारी वेतन विसंगति, पद नाम में भेदभाव, सेवानिवृत्ति परिलाभ और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की पक्षपाती नीतियों के विरोध में लामबंद हो चुके हैं। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.सुपर्ण सिंह शेखावत ने बताया कि हम सभी समान वेतन संरचना लागू करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा पुरानी पेंशन सहित समान सेवानिवृत्ति लाभ लागू करने, डा.आरएस परौदा उच्चाधिकार प्राप्त समिति की सिफारिशों के तहत समान सेवा शर्तें लागू करने की भी मांग की जा रही है। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों और स्टॉफ के पदों का पुनर्गठन और पुन: निर्धारित पदों के आधार पर वेतन संरचना में सुधार की जरुरत है। इस दौरान कृषि वैज्ञानिक डा.रामप्रताप यादव, डा.रेणू कुमारी गुप्ता, कल्पना पटेल, इंजी. राकेश कुमार बैरवा, पिंटू लाल मीना, शिवेश पांडेय, लोकेश कुमार गुर्जर समेत अनेक कार्मिक मौजूद रहे।
2024-12-05