कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के टोरडा रामपुरा ग्राम निवासी एक कुश्ती पहलवान ने जयपुर में आयोजित अन्तर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने में कामयाबी पाई है। जयपुर के जगतगुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में प्रवीण पहलवान पुत्र नवल किशोर शर्मा ने हिस्सा लिया और 108 किलो भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गुरु राजकुमार कुश्ती अखाड़े से ट्रेनिंग लेने वाले प्रवीण पहलवान ने अपनी कामयाबी का श्रेय कुश्ती कोच धर्मवीर पहलवान व उमराव यादव को दिया है।
2024-12-06