KOTPUTLI-BEHROR: पल्स पोलियो अभियान आज से, निकाली जागरुकता रैली
On:
सीएमएचओ ने रैली को किया रवाना
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले में रविवार से शुरु हो रहे पल्स पोलियो अभियान को लेकर शनिवार को जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। शहर के राजकीय सरदार स्कूल से सीएमएचओ डा.आशीष सिंह शेखावत ने रैली और सभी ब्लॉक में प्रचार प्रसार के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डा.शेखावत ने बताया कि वाहन रैली के जरिए गांव-गांव जाकर बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। डीएनओ रविकांत जांगिड़ ने बताया कि जिला स्तर से सीएमएचओ के निर्देशन में मॉनिटरिंग के लिए टीम गठित की गई है। जिसमें डिप्टी सीएमएचओ डा.प्रमोद सिंह भदौरिया व डा.जयभगवान यादव, आरसीएचओ डा.अरविन्द अग्रवाल व डीएनओ रविकांत जांगिड़ को लगाया गया है। इस दौरान मुकेश जाट, अरुण कुमार, विरेन्द्र सिंह, पवन कुमार, महेन्द्र कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।