कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली व पावटा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रविवार को कुल 10 घंटे बिजली बंद रखी जाएगी। एईएन सुभाष यादव ने बताया कि पूतली फीडर पर आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते पूतली जीएसएस से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडर इलाकों में सुबह 11 से 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसी तरह पावटा फीडर पर भी आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते पावटा शहर समेत किराड़ोद, अहीर की बावड़ी, ललाना, लाडाकाबास, कल्याणपुरा, भोमिया जी, बडऩगर एवं आसपास के क्षेत्र में सुबह 11 से 4 बजे तक बिजली बंद रखी जाएगी।
Share :