कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के सहायक अभियंता कार्यालय परिसर में रविवार को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक पीएम सूर्य घर योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। सहायक अभियंता दीपक मिश्रा ने बताया कि शिविर में लगभग 180 विद्युत उपभोक्ताओं ने इस योजना से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कुल 61 विद्युत उपभोक्ताओं ने इस योजना के अंतर्गत मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कराया। शिविर में कनिष्ठ अभियंता सचिन भाटी, राजस्व अधिकारी कल्याण सहाय, तकनीशियन विवेक सैनी, प्रदीप जांगिड़, मोहनलाल, अनिल कुमार, शिवकुमार, कृष्ण कुमार, सुमित कुमार समेत सोलर वेंडर्स और वित्तीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपनी सेवाएं दी।
2024-12-08