कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के सरुंड ग्राम स्थित सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने रास्ते में पड़े मिले 10 हजार रुपए लौटाकर साबित कर दिया कि ईमानदारी अभी जिंदा है। जानकारी के मुताबिक, खरखड़ी ग्राम निवासी जागेराम मान की जेब से शनिवार शाम को दस हजार रुपए रास्ते में कहीं गिर गए। काफी तलाश के बाद भी जब रुपए नहीं मिले तो वह निराश होकर बैठ गया। कुछ समय बाद उधर से गुजर रहे सरुंड के राजकीय बाउमावि के प्रिंसिपल मुकेश कुमार को गिरे हुए रुपए मिल गए। मुकेश ने रुपए के मालिक की तलाश की और रविवार को जागेराम को रुपए लौटाया तो वह खुशी के मारे बार-बार ईश्वर और मुकेश का धन्यवाद करता रहा।
2024-12-08