कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के केशवाना औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को आशीर्वाद मेटरनिटी होम कृष्णा हास्पिटल के निदेशक डा.सतीश यादव व डा.पूनम यादव के निर्देशन में नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रबंध निदेशक लीलाराम यादव व प्रबंधक राजेन्द्र कसाना ने बताया कि शिविर का उद्घाटन रैवाला धाम के संत गणेशानन्द महाराज ने फीता काटकर किया। शिविर में हॉस्पिटल के डा.सिद्धार्थ कुशवाहा, डा.सुनील स्वामी, डा.रोहिन मेहता, डा.पिंकी यादव, डा.विपुल, डा.अनुपम स्वामी समेत संदीप कुमार, राहुल, महावीर, पीआरओ देशराज यादव, रणजीत सिंह व ब्रम्हप्रकाश धनकड़ सहित अन्य लोगों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में मरीजों की सामान्य जांचें कर उन्हें उपचार दिया गया। प्रबंधक राजेन्द्र कसाना ने बताया कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों के प्रति ग्रामीणों को जागरुक किया गया। इस दौरान कुल 155 मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाईयां भी दी गई। डा.सतीश यादव व डा.पूनम यादव ने बताया कि शिविर का उद्देश्य था कि दूर-दराज के लोग, जो अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं, उन्हें बुनियादी चिकित्सा सुविधाएं उनके पास ही उपलब्ध हो सके।
2024-12-08