कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2024 के उद्घाटन समारोह का लाइव टेलीकास्ट 9 दिसंबर को सुबह 9 बजे से जिला स्तर पर किया जाएगा। जिला उद्योग केंद्र और वाणिज्यिक केंद्र के महाप्रबंधक सुरजीत सिंह खोरिया ने बताया कि यह लाइव टेलीकास्ट नीमराना के पंचायत समिति परिसर में किया जाएगा। समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जिसमें देश-विदेश से उद्योगपति, निवेशक और अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। इन्वेस्टमेंट समिट राजस्थान सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करना और औद्योगिक विकास को गति देना है। नीमराना में आयोजित होने वाले इस लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से स्थानीय व्यापारी और उद्योग जगत से जुड़े लोग समिट की प्रमुख जानकारियों से रुबरु हो सकेंगे। जिला प्रशासन ने लोगों से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की है।
2024-12-08