कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के श्री कृष्ण लॉ कॉलेज में मंगलवार को कॉलेज के चेयरमैन रामसिंह यादव के नेतृत्व में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर यादव ने मानवाधिकारों के महत्त्व पर प्रकाश डाला। कॉलेज के प्राचार्य डा.मनोज कुमार जाखड़ ने मानवाधिकार को न्याय व स्वतंत्रता की आधाारशिला बताया। सहायक आचार्य जयदेव ने बताया कि मानवाधिकार ऐसे अधिकार है जो प्रत्येक मानव को जन्म से प्राप्त है, ऐसे अधिकार किसी भी प्रकार से छीने नहीं जा सकते है। शिविर में विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ आस-पास के ग्रामीणों ने भी भागीदारी निभाई। जयदेव ने मानवाधिकारों के मूल्यों के साथ-साथ कानून के कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर भी जागरुक किया। इस अवसर पर निदेशक देवेश यादव, डा.बलवंत यादव, निशा चौधरी, संतोष गुर्जर, श्रीमती रजनी, महेश यादव, संदीप सैन, सविता शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2024-12-10